श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज में स्काउट एवं गाइड शिविर में तम्बू बनाना और अनके सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये प्रस्तुत

दनकौर: श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर गौतम बुद्ध नगर में बी0एड0 द्वितीय वर्ष-2024 के प्रशिक्षणार्थियों का (स्काउट एवं गाइड) शिविर के चतुर्थ दिवस को जिसके अन्तर्गत मनमोहन कुमार के दिशा-निर्देशन में कॉलिज प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स, डॉ0 रश्मि जहाँ, इन्द्रजीत सिंह, डॉ0 सूर्य प्रताप सिंह, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, श्रीमती शशी नागर, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 नाज़ परवीन व समस्त महाविद्यालय परिवार मौजूद रहा तथा स्टाउट एवं गाइड प्रशिक्षक मनमोहन कुमार ने सबसे पहले (गायत्री मंत्र), मूल मंत्र (गुरू वाणी), ईशू प्रार्थना, आयत, प्रार्थना (इतनी शक्ति हमे देना दाता……, ए मालिक तेरे बन्द हम……….) भजन (अच्युमंत केशवं, राम नारायणं, इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला क्यों……) लव पे आती है दुआ और फयार फाइटिंग जिसके अन्तर्गत रस्सी पर चढ़ना और उतरना सिखाया गया था तथा शिविर के अन्तर्गत तम्बू बनाना और अनके सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये,