दनकौर

शिरोमणि श्री महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव मनाया धूमधाम से

रबूपुरा:श्री महाराजा अग्रसेन परिवार ट्रस्ट रजिस्टर्ड रबूपुरा के तत्वाधान में श्री महाराजा अग्रसेन जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । श्री महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन वैश्य समाज के बुजुर्गों ने किया, सर्वश्री पवन गर्ग जी, सुभाष सिंघल जी, अशोक तायल जी, प्रमोद मित्तल जी, गोपाल तायल जी, राकेश बंसल जी,प्रवीण बंसल चौकंडात, आदि ने किया ।

दीप प्रज्वलन के पश्चात सभी वैश्य समाज के व्यक्तियों ने श्री महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व बाहर से आए हुए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी बहुत सुंदर प्रतिभा का प्रदर्शन किया

सुनील तायल ने श्री महाराजा अग्रसेन जी के विषय में बताया कि महाराजा अग्रसेन ने केवल एक न्याय प्रिय शासक थे बल्कि उन्होंने लोकतांत्रिक शासन प्रणाली धार्मिक स्वतंत्रता व पशु बध पर प्रतिबंध जैसे कई ऐतिहासिक पहल की थी उन्होंने राम कृष्ण महात्मा बुद्ध की भांति त्याग तपस्या प्रेम व भाईचारे को जीवन में उतार कर समाज को संगठित किया आज वैश्य समाज न केवल व्यापार के क्षेत्र में बल्कि प्रशासन राजनीतिक सामाजिक कार्यों में भी भूमिका निभा रहा है श्री महाराज अग्रसेन श्री राम की 34 पद में द्वापर के अंतिम काल में कलयुग के प्रारंभ में जन्मे थे वह प्रताप नगर के राजा बल्लभ सेन व माता भगवती देवी की बड़ी संतान थे प्रताप नगर हरियाणा में राजस्थान के बीच सरस्वती नदी के किनारे बसा है महाराजा अग्रसेन समाजवाद की प्रथम प्रणेता थे उन्होंने ₹1 और एक ईट का प्रचलन अपने शासनकाल में किया ।

वैश्य समाज संगठित होकर आने वाली चुनौतियों से लड़ना है वैश्य समाज की एकता पर बल दिया ।

श्री महाराजा अग्रसेन परिवार ट्रस्ट( रजि०) के अध्यक्ष  संजय गर्ग जी ने कहा कि रबूपुरा में हम वैश्य समाज के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं तथा प्रयासरत है कि समाज एकता के साथ मजबूती से मिलकर काम करें ।

कार्यक्रम में संजय गर्ग जी, गिरीश गर्ग जी, शैलेंद्र तायल जी, राजकुमार गर्ग जी पूर्व सभासद, रोहित गर्ग जी, गोल गोयल जी, विनीत सिंघल जी, इकू मित्तल जी, विजय तायल जी , प्रधान रामलीला कमेटी, प्रमोद अग्रवाल जी एडवोकेट, उमेश गर्ग जी , मुकेश सिंघल जी पूर्व सभासद, आदि वैश्य जनों का उल्लेखनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!