सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में बसन्त पंचमी पर्व पर ज्ञान दायिनी मां सरस्वती का जन्मोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

दनकौर:आज सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल दनकौर में बसन्त पंचमी पर्व पर ज्ञान दायिनी मां सरस्वती का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने बताया कि विद्या की देवी मां सरस्वती के जन्म दिन के उपलक्ष में हवन पूजन हुआ मुख्य यजमान पुरुषोत्तम सिंघल, श्रीमति अलका सिंघल रहीं,
आज के दिन हवन पूजन के साथ बहिन चेरी गोयल का जन्म दिन भी मनाया गया, यजमान द्वारा पंडित शैलराज शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन कराया व प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गोयल(रमेश मिष्ठान भंडार) की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया आचार्या दीदी वंशिका ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए प्रधानाचार्य देवदत्त शर्मा ने वीर हकीकत राय के बलिदान के बारे में बताया श्रीमति विनीता ने भगवान श्री कृष्ण जी के बारे में गीत सुनाया श्रीमति अलका सिंघल ने मां सरस्वती के बारे में विस्तार से बताया,
इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद दनकौर इकाई के अध्यक्ष संदीप मांगलिक, अतीक , श्रीमति नीतू सिंह , कु भावना शर्मा , कु चाहत , कु सोनिया , कु वंशिका , ललन कुमार आदि शामिल हुए, अध्यक्ष अनिल कुमार गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को बसन्त पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी प्रसाद वितरण के बाद वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ,







