माननीय मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत के सम्मान समारोह में जी.बी.यू. के 25 अंतिम वर्ष के विधि छात्रों ने की सहभागिता

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस (SoLJ&G) के 25 अंतिम वर्ष के छात्रों ने भारत के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति सूर्य कांत के सम्मान में आयोजित प्रतिष्ठित समारोह में सहभागिता की। इस छात्र प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रम करुणा ने किया। यह समारोह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा होटल द ललित, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में देश के वरिष्ठ न्यायविदों, प्रख्यात अधिवक्ताओं, विधि शिक्षाविदों तथा विभिन्न प्रमुख विधि संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। न्यायमूर्ति सूर्य कांत को उनके उत्कृष्ट न्यायिक योगदान तथा मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के उपलक्ष्य में सम्मानित किया गया।
इस अवसर ने छात्रों को न्यायपालिका की कार्यप्रणाली, न्यायिक गरिमा और विधि व्यवसाय के मूल्यों को निकट से समझने का अवसर प्रदान किया। छात्रों ने बताया कि ऐसे उच्चस्तरीय समारोह में भाग लेना उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।
डॉ. विक्रम करुणा, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया, ने अनुभव-आधारित शिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार की सहभागिता छात्रों की व्यावहारिक समझ को सुदृढ़ करती है और उन्हें न्याय व्यवस्था के मूल्यों एवं उत्तरदायित्वों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करती है।
स्कूल ऑफ लॉ, जस्टिस एंड गवर्नेंस के डीन, डॉ. के.के. द्विवेदी, ने छात्रों की इस सहभागिता की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
यह सहभागिता विद्यालय की अनुभवात्मक विधि शिक्षा और व्यापक विधिक समुदाय के साथ छात्रों के सार्थक जुड़ाव के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करती है।






