किसान एकता महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की निर्माणाधीन जे आईं आई टी विद्या विहार यूनिवर्सिटी अधिकारियों के साथ हुई वार्ता

दनकौर: किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल की वार्ता जे आई आई टी निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर सुधीर लांबा एवं यूनिवर्सिटी एवं भूगर्भ जल दोहन कर रहे ठेकेदार के साथ वार्ता हुई वार्ता में मुख्य रूप से जल दोहन पर चर्चा हुई जिसमें सहमति बनी की भूगर्भ से निकलने वाले जल को यूनिवर्सिटी के अंदर ही बोरिंग करके वापस जमीन में डाला जाएगा जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वार्ता के दौरान यह भी सहमति बनी जिन किसानों से यूनिवर्सिटी के लिए जमीन ली गई है उन किसानों के बच्चों को योग्यता के आधार पर यूनिवर्सिटी में रोजगार दिया जाए तथा जेपी ग्रुप द्वारा अधिग्रहित जमीन का 64.7 प्रतिशत रुका हुआ अतिरिक्त मुआवजा क्षेत्र के किसानों को दिया जाए जिस पर जेपी के अधिकारियों ने वार्ता के दौरान बताया एलएफडी के अंतर्गत अच्छेजा बुजुर्ग डूंगरपुर रीलका संपूर्ण जमीन का मुआवजा लगभग 80 करोड़ रूपया यमुना विकास प्राधिकरण में जमा कर दिया गया है जिसकी प्रतिलिपि संगठन को सौंप दी गई है एवं पूर्व में फॉर्मूला वन रेसिंग ट्रैक एवं जीपी के जो प्रोजेक्ट क्षेत्र में चल रहे हैं उनमें 50% क्षेत्र के किसानों के बच्चो को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर सहमति बन गई है
इस मौके पर रमेश कसाना,मास्टर इंद्रपाल सिंह,राजवीर ठेकेदार,रवि नागर,अमित नागर,रज्जाक ठेकेदार, बलजीत हवलदार,ब्रह्म सिंह कसाना, प्रदीप कसाना, राजीव कसाना, सोनू कसाना सहित दर्जन भर लोग उपस्थित रहे,