बुलन्दशहर

मृतका सत्तो के परिजनों ने सफाई कर्मचारियों के साथ थाने पहुंचकर किया प्रदर्शन 

हत्या आरोपियों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई 

औरंगाबाद( बुलंदशहर)मृतका सत्तो के परिजनो और सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को थाने पहुंच कर पुलिस से सत्तो के हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। थाना प्रभारी ने ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को वापस भेजा।

वाल्मीकि बस्ती निवासी सत्तो पत्नी पप्पू वाल्मीकि के साथ शनिवार की रात्रि में मौहल्ले के ही रितिक पुत्र फकीरा वाल्मीकि ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घायल महिला को उपचार के दौरान बुधवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। महिला की असामायिक मौत से समूचे मौहल्ले में हड़कंप मच गया। गुरुवार को महिला का शव कस्बे में लाया गया। सैकड़ों स्त्री पुरुषों के साथ मृतका के परिजनों ने थाने पहुंच कर हत्या आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने और उन्हें थाने पर हाजिर करने की मांग की। पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी भी उनके साथ रहे।थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि आरोपी रितिक पुत्र फकीरा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उसे रिमांड पर लिया जायेगा और कड़ाई से पूछताछ की जायेगी। आश्वासन पाकर लोग वापस लौट आए और मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

थाने पर प्रदर्शन करने वालों में पप्पू, गौरव, नरेश शरद गिरीश अमित विनोद रेखा बीना मुन्नी सुभाष निशांत कमला मंजू कुसुम रीना आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!