दनकौर
सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर में हुआ वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण

दनकौर:विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय योजना के अनुसार सरस्वती शिशु मन्दिर दनकौर में वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण १२व१३ नवंबर को हुआ सरस्वती शिशु मन्दिर सरधना के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप तथा मेरठ के कंकड़ खेड़ा की प्रधानाचाार्या श्री मति नमिता जैन ने निरीक्षण किया व माँ सरस्वती की पूजा वंदना पुस्पर्चन् की, प्रधनाचार्य श्री देव दत्त शर्मा ने सभी का स्वागत किया् व धन्यवाद दिया





