ग्रेटर नोएडा वेस्ट मे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ चित्रगुप्त भगवान का प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस
ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा वेस्ट के छोटी मिलक स्तिथ प्राचीन मनोकामना मंदिर मे वर्ष २०२३ मे भगवान चित्रगुप्त का पाँच दिवसी कार्यक्रम के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ था और इस वर्ष २०२४ मे चित्रांश परिवार के द्वारा प्रथम मूर्ति स्थापना संपन्न हुआ जिसमे चित्रगुप्त भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
स्थापना दिवस की तैयारी चित्रांश परिवार की तरफ़ से पिछले एक महीने से चल रही थी जिसके क्रम मे विग्रह स्थल को कवर कराया गया था साथ ही साथ चित्रगुप्त आरती एवम् स्तुति को विग्रह स्थल मे फ्लैक्स द्वारा स्थापित कराया गया ।
पूजा कार्य श्री अजय खरे और डॉ राजीव वर्मा द्वारा संपन्न कराया गया जिसमे चित्रगुप्त भगवान की कथा का पाठ हुआ और तत्पचात् हवन, आरती और भजन कीर्तन संपन्न हुए ।
भजन का जिम्मा डॉ दीपक सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवस्तव और मंदिर के व्यवस्थापक पवन द्वारा सम्भाला गया और सबने मिल का मंदिर का माहौल भक्तिमय कर दिया ।
कार्यक्रम मे अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव , चित्रांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा के साथ सैकड़ो की संख्या मे नोएडा एक्सटेंशन की अनेकों सोसायटी से भक्त परिवार सहित उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने मे चित्रांश परिवार की तरफ़ से अजय लाल श्रीवास्तव, कमलाकांत श्रीवास्तव , संजय मणि, राकेश श्रीवास्तव , पुनीत श्रीवास्तव , रत्नेश श्रीवास्तव, नीता श्रीवास्तव, ,नलिनी श्रीवास्तव, विदिशा सिंह, चितरंजन सरन, टी पी श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही ।
विशाल श्रीवास्तव ने उपरोक्त जानकारी देने के साथ बताया कि आगामी ३ नवंबर को कलम दवात पूजा को भी धूम धाम से बनाने की तैयारी मे लगा है चित्रांश परिवार ।