बुलन्दशहर

कमीशनखोरी का खेल तीन महीने में उखड़ने लगी है सीमेंट रोड़ 

कितने दिन चलेगी राम जाने

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) औरंगाबाद में विकास कार्यों में धांधली रिश्वतखोरी कमीशनखोरी का आलम यह है कि एक सीमेंट रोड़ सड़क सिर्फ तीन महीने में ही उखड़ने लगी है। जरा सा कुरेदते ही बिना सीमेंट निकलती रोडी बजरी अपनी कहानी खुद बयां करती साफ़ नज़र आती है।

कस्बे में वाल्मीकि बस्ती की बगल में पं दीन दयाल उपाध्याय योजना वर्ष 2024-25 के अंतर्गत संजीव वाल्मीकि के मकान से भुट्टू की चक्की तक नाली व सीसी रोड का निर्माण अठ्ठाईस लाख रुपए की धनराशि व्यय करके हाल ही में कराया गया था। इसका लोकार्पण अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने चेयरमैन की गरिमा मय उपस्थिति में किया था। इस सी सी रोड में घटिया सामग्री लगाये जाने के चलते अभी से सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है। उखड़ने वाली जगह पर रेतीली बजरी रोडी निमार्ण कार्य में हुई जमकर धांधली को पूरी तरह उजागर करती साफ़ नज़र आ रही है। निर्माण कार्यों में धांधली कोई नयी बात तो नहीं है हर सरकार के कार्यकाल में ऐसा ही होता आया है लेकिन प्रदेश में वर्तमान में भृष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा सरकार का शासन है और योगी आदित्यनाथ जैसे कड़क मुख्यमंत्री के कार्यकाल में भी अधिकारी कर्मचारियों का रवैया नहीं बदला यह समझ से परे है।

एक ठेकेदार ने नाम ना छापने की शर्तें पर बताया कि जितना कमीशन इस नगर पंचायत के विकास कार्यों में हमें देना पड़ता है उतना कहीं भी नहीं दिया जाता है। इतना कमीशन अदा करके निर्माण कार्य मानक के अनुसार पूरा करने पर तो खुद को ही बेचना पड़ जायेगा।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!