दनकौर

स्थानीय किसानों का आईडी के आधार पर हो फ्री टोल टैक्स-प्रवीण भारतीय 

दनकौर : बुधवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष कुलबीर भाटी के नेतृत्व में जेवर टोल पर यमुना एक्सप्रेसवे पर किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री करने व सर्विस रोड के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन टोल मैनेजर अनुज चौधरी को सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि जिस समय यमुना एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ था तब ये वादा किया गया था कि किसानों को एक दायरे के अंदर आईडी के आधार पर टोल फ्री कराया जाएगा। किन्तु अभी तक किसानों के वाहनों को टोल पर कोई छूट नहीं दी जाती। प्रवीण भारतीय ने बताया कि किसानों को 64% मुआवजा व 10% आबादी भूखंड जल्द देने, जीरो प्वाइंट से मुरसदपुर सहित सभी सर्विस रोड़ के पुनर्निर्माण व किसानों को आईडी के आधार पर टोल फ्री करने के संबंध में टोल मैनेजर को ज्ञापन सौंपा व चेतावनी दी कि यदि जल्द कि इन मांगो को नहीं माना गया तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन धरने प्रदर्शन को बाध्य होगा।

इस दौरान प्रेमराज भाटी,प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, गौरव भाटी, जितेंद्र भाटी, नरेश भाटी, सुशील अधाना, देवेंद्र प्रधान, मोहित, राजुकमार, मलखान सिंह, कमल नागर, महेश नागर,आकाश नागर आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!