सम्मान:जेल गए किसानों का हुआ सम्मान देखने को मिला जज्बा
प्रशासन का डंडा व जेल भी पस्त नहीं कर पाई जेल गए किसानों का हौसला, किसान हितों की लड़ाई रहेगी जारी, जय जवान जय किसान के नारों से गूंजा प्रांगण
दनकौर : आज दिनांक 28 जनवरी को किसान एकता संघ संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसान आन्दोलन के दौरान जेल गए किसान एकता संघ, किसान परिषद, अखिल भारतीय किसान सभा के किसान साथियों का सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के सानिध्य में और अध्यक्षता बाबा संतराम भाटी ने और संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया ।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा कि जिले के किसानों की 10%विकसित भूखण्ड, आबादी निस्तारण, 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने आदि समस्याओं को लेकर 25 नवम्बर से आन्दोलन शुरू हुआ था । जिला प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों को जेल भेज दिया था । जेल से आने के बाद हमारी वार्ता माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किसानों की समस्याओं को लेकर 48 मिनट लखनऊ आवास पर वार्ता हुई और वार्ता सकारात्म रही जल्द ही किसानों की सभी समस्याओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुनते ही जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया इस दौरान जिला अध्यक्ष पप्पे नागर ने बताया कि जेल गए सभी सम्मानित साथियों का हौसला बढ़ाने के लिए किसान एकता संघ संगठन के नेतृत्व में सम्मान किया गया । किसानों की आबादी की समस्या को लेकर यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण पर जल्द ही संगठन आन्दोलन करेगा ।
इस मौके पर सुखवीर खलीफा, डा.रूपेश वर्मा, ऊदल आर्य, सतीश कनारसी, जगवीर नम्बरदार, कृष्ण बैसला, राजेन्द्र, वनीश प्रधान, आजाद प्रधान, उम्मेद एडवोकेट,सुमित एडवोकेट, मोहनपाल, मनीष नागर, विक्रम नागर, वीरसिंह, नेपाल कसाना, आदि हजारों किसान मौजूद रहे।