बुलन्दशहर

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अस्पताल पर किया कब्जा

बुलंदशहर: बुलंदशहर के अनूपशहर रोड के 40 फूटा पर स्थित मन्नत हॉस्पिटल में अनियमितताएं पाए जाने पर 5 मई 2023 को तत्कालीन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार ने अस्पताल के संचालक नीरज कुमार के नाम से अस्पताल को सील कर दिया था जिसके तत्पश्चात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से 18 जुलाई 2023 को अस्पताल में कार्यरत नर्स उजमा के नाम से अस्पताल को खोल दिया गया था। इस मिलीभगत की जांच एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय के नेतृत्व में बुलंदशहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि 40 फुटा रोड पर स्थित मन्नत हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल में अनमिताए पायें जाने पर बंद कर दिया था जिसके मालिक नीरज कुमार थे लेकिन कुछ समय बाद अस्पताल में कार्यरत उजमा नाम की नस के नाम से स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से खोल दिया गया जिस अस्पताल पर वर्तमान समय में नर्स उजमा का कब्जा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहां की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कि इस मिलीभगत एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में सही रूप से जांच नहीं हुई तो संगठन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगा

इस दौरान कृष्णपाल यादव रोहतास नागर नीरज कुमार नफीस खान रोहित लौर इमरान खान मोहम्मद आरिफ आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!