दनकौर

रक्षाबंधन वाले दिन भी भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का अनिश्चितकालीन धरना रहा जारी

दनकौर:आज शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) का गांव रोनीजा पर अनिश्चितकालीन धरना 12 वें दिन भी जारी रहा आज धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में धरना चला आज के धरने पर सभी पदाधिकारियों से सलाह मशविरा कर निर्णय लिया गया और आह्वान किया कि आज जिले में कम से कम 56 संगठन काम कर रहे हैं और जितने संगठन हैं उतनी ही किसानों की समस्या लंबित हैं आवादियों का निस्तारण, शिफ्टिंग, यमुना एक्सप्रेस-वे का आवासीय प्लाट अतिरिक्त मुआवजा एवं पुनर्ग्रहण की गई पुरानी आवादियों का निस्तारण जेवर एयरपोर्ट के किसानों की समस्याओं का निस्तारण तो तीनों प्राधिकरण इन समस्याओं का कर नहीं पाए और नये अधिग्रहण में और पुरानी आवादियों का अधिग्रहण किया जा रहा है और धारा 10 की कार्यवाही की जा रही है इन सभी को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा तो 56 किसान संगठनों से सहयोग व समर्थन की अपील मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति करते हैं आओ और लड़ाई को मजबूती प्रदान करने के लिए सहयोग करें अपना समर्थन दें। ताकि सभी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।जितने भी संगठन हैं अगर सभी मैदान में उतर गये तो एक भी समस्या का निस्तारण नामुमकिन नहीं है और अगर संगठन सिर्फ और सिर्फ अपनी अपनी पहचान बनाने के लिए वार्ता करके घर बैठे रहे तो क्षेत्र के किसानों का दुर्भाग्य होगा और एक समस्या का निस्तारण भी मुश्किल होगा इसी लिए जनहित में सभी संगठनों का धरने से आह्वान किया गया,

आज के धरने पर मास्टर श्यौराज सिंह, मनवीर सिंह, वकीलअहमद, सहीद, धर्मपाल सिंह, ओमप्रकाश, ओमपाल सिंह, हरिओम सिंह, हरवीर सिंह, सुनील भाटी, बिपिन,जाबिद, जय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!