साहित्य जगत

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के रास्ट्रीय संयोजक का कुण्डा में हुआ भव्य स्वागत

सैकड़ो पत्रकारों ने रूपेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में अंगवस्त्रम व माला पहनाकर किया सम्मानित

कुंडा प्रतापगढ़:भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कुंडा इकाई के सौजन्य से माखन लाल चतुर्वेदी की स्मृति में एक स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन राधे राधे रेस्टोरेंट पर किया गया ,जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक संस्थापक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय रहे, कार्यक्रम तहसील अध्यक्ष

रूपेंद्र शुक्ला कीअध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, कुंडा तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित पत्रकारों ने राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, प्रदेश प्रवक्ता अजय पांडेय,कुंडा अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में अथितियो का अंगवस्त्रम व माला पहनाकर स्वागत किया गया, स्वागत कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक/ संस्थापक भगवान प्रसाद उपाध्याय, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर योगेन्द्र मिश्रा,विश्व बंधु, साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राम लखन चौरसिया वागीश का पत्रकारों ने भव्य स्वागत किया।आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक संस्थापक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि आज पूरे देश में सबसे बड़ा संगठन अपना भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ है। इस बात से यह स्पष्ट होता है कि जिस लगन व मेहनत से आप काम करते है उसी का प्रतिफल है कि हम देश के बड़े संगठनों में से एक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से अलग हटकर मिशन की भावना से जनहित में पत्रकारिता करें। जनहित की भावना से कार्य करना एक पत्रकार की जिम्मेदारी है। शासन या प्रशासन की कमियों को सार्वजनिक कर देश, प्रदेश व समाज हित हमारे लिए सर्वोपरि है। महासंघ के साहित्य प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ राम लखन चौरसिया वागीश ने कहा कि आप संगठन की मासिक पत्रिका साहित्यांजलि प्रभा के लिए भी अपनी लेखनी का सार्थक प्रयोग करते रहें |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर योगेन्द्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु,ने कहा कि यदि किसी पत्रकार को किसी मामले में फर्जी रुप से फंसाया गया तो मैं हजारों की संख्या में संगठन के पदाधिकारियों के साथ खड़ा रहूंगा ,कोई पत्रकार अकेला नहीं है हम सब उनके साथ है। इसी क्रम में कार्यक्रम को संचालन कर रहे हैं प्रदेश प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय ने कहा कि पत्रकारों के कंधे से कंधा मिलाकर हम सब चल रहें हैं और चलते रहेंगे। राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके लिए यदि संघर्ष करना पड़ेगा तो संघर्ष भी किया जाएगा। सम्बोधन करते हुए कुंडा अध्यक्ष रूपेंद्र शुक्ला ने कहा कि अब पत्रकार अकेला नहीं है बल्कि उसके साथ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ है जो पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगी। वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय यादव ने कहा कि यह भ्रष्टाचारियों से लड़ने के लिए कलमकारों की सेना डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार है जो हर हाल में किसी भी स्तर पर पत्रकार के लिए लड़ने को कृत संकल्प है आवश्यकता पड़ी तो जनपद से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक पत्रकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हासिम ने इस अवसर पर कहा किअधिकारियों द्वारा पत्रकारों का उत्पीड़न सहन नहीं होगा। वरिष्ठ पत्रकार विशाल शुक्ला ने कहा कि पत्रकार समाज की धुरी, पत्रकारों का उत्पीड़न किसी तरह से बर्दास्त नहीं होगा। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारीयों के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में कुंडा तहसील इकाई के पदाधिकारी व सम्मानित सदस्य मौजूद रहे,।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!