ग्रेटर नोएडा
सेक्टर डेल्टा टू के पार्क में ओपन जिम ठेकेदार की लापरवाही व घटिया सामग्री की वजह से कुछ महीनो में खस्ता हालत में
रोज-रोज पत्र व्यवहार व आंदोलन करते-करते थक गई है सेक्टर डेल्टा 2 की जनता पर गूंगा बहरा बना प्रशासन मानो जागने को तैयार नहीं
ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण की लापरवाही के चलते सेक्टर डेल्टा टू निवासियों के सामने कोई ना कोई समस्या खड़ी रहती है चाहे वह सफाई हो लाइट हो या जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई कोई भी समस्या अब तो लगता है कि जनता भी इसकी लगभग आदी सी हो गई है ,अबआर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सेक्टर डेल्टा टू पार्कों में सभी झूला पिछले तीन वर्षों से टूटे हुए हैं एक पार्क में ओपन जिम लगा था ठेकेदार की लापरवाही व घटिया सामग्री की वजह से कुछ महीनो में खस्ता हालत में है सेक्टर निवासियों में काफी रोष है , सम्बंधित अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि इस पर संज्ञान ले आप शीघ्र कार्रवाई करें