बुलन्दशहर

रास्ता बना तालाब स्कूली बच्चों की जान सांसत में

काम होना था एक महीने में चार महीने में भी अधूरा, सभासद पति शहाजुद्दीन मेवाती ने दी आंदोलन की चेतावनी

औरंगाबाद :नगर पंचायत औरंगाबाद में काम किस गति से चल रहा है इसका नमूना मंगलवार की रात में हुई बारिश से पता चलता है। मंगलवार को हुई बारिश से एन पी एस पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भारी जल भराव हो गया। बुधवार को स्कूल आने वाले हजारों बच्चों को स्कूल पहुंचने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। वहीं नागेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी जल भराव के चलते भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

वार्ड नंबर चार की सभासद तबस्सुम बेगम के पति समाजवादी पार्टी के जिला सचिव शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा मेवाती ने मौके पर पहुंचकर इस स्थिति को बेहद गंभीरता से लेते हुए ऐतराज जताया। सपा नेता ने कहा कि इस मार्ग के निर्माण के लिए जारी किये गये टैंडर में कार्य अवधि एक माह निर्धारित की गई थी। टैंडर जारी हुए चार महीने हो चुके हैं लेकिन अधिशासी अधिकारी के चहेते ठेकेदारों ने चार महीने में भी काम पूरा नहीं किया। अधिशासी अधिकारी ने इसका कोई नोटिस नहीं लिया जिसका खमियाजा हजारों नन्हे मुन्नों को स्कूल जाने में भुगतना पड़ रहा है साथ ही मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है ‌।

सभासद पति ने शीध्र काम पूरा नहीं किए जाने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!