श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दनकौर:श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन BBA/BCA की विभागाध्यक्ष श्रीमती शशि नागर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के कला संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ देवानंद ने की। मुख्य वक्ता के तौर पर B.Ed की विभाग अध्यक्ष डॉ रश्मि जहां ने जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता फैलाने की बात की। डॉ अनुज भड़ाना ने भी जनसंख्या विस्फोट से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया और डॉ राजीव पांडे ने समाज में जनसंख्या वृद्धि के कारणों पर प्रकाश डाला।इसके साथ डॉ नाज परवीन ने जनसंख्या की वृद्धि होने वाले बदलाव और जन जागरूकता के सकारात्मक पहलू पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन शशि नागर द्वारा धन्यवाद विज्ञापन प्रस्तुत करके किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की सहभागिता रही।