दनकौर

टूटा हुआ कीचड़ युक्त रास्ता व शमशान घाट की टीन शेड टूटा हुआ होने से इमलिया गांव निवासी परेशान

ग्रेटर नोएडा : दनकौर के इमलिया गांव में आज भोला प्रधान जी के भाई का देहांत हो जाने पर गांव के ही श्मशान घाट को जाने वाले रास्ते और श्मशान घाट की समस्या से रूबरू हुए ग्रामीण निवासी है

इस समस्या से रूबरू हुए ग्रामीणों ने बताया कि   गांव के शमशान घाट की टीन शेड टूटा हुआ है शमशान घाट के लिए गांव से जो रास्ता जाता है वह बहुत ही टूटा हुआ कीचड़ युक्त रास्ता है। ऊपर से बरसात हो रही है समस्त गांव रिश्तेदार बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे हैं। तभी जाकर दाह संस्कार किया जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पिछले कई साल से करप्शन फ्री इंडिया संगठन इमलिया गांव के शमशान घाट का निर्माण एवं रास्ते का निर्माण करने की मांग कर रहा है। अगर यह समय से बन जाता तो आज यह समस्या नहीं होती। प्राधिकरण की उपेक्षा के चलते ग्रामीणों को छोटी-छोटी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए जूझना पड़ रहा है ‌व ग्रामीणों को  कई साल से समस्याओं के समाधान का इंतजार करना पड़ रहा है।

करप्शन फ्री इंडिया इमलिया ने ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण से फिर एक बार इस प्रकरण में शक्ति के साथ कार्यवाही करने का कहा है,

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!