बुलन्दशहर

नगर पंचायत औरंगाबाद में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद 

नगर पंचायत के नोटिस बोर्ड कहीं गायब तो कहीं ढक दिए 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) नगर पंचायत औरंगाबाद में ग्राम पंचायत की जमीनों पर भूमाफियाओं के जबरन कब्जे की कोशिशें बादस्तूर जारी हैं। ईदगाह रोड पर पिछले दिनों राजस्व विभाग और नगर पंचायत अधिकारियों ने पंचायती जमीन पर भूमि पर अपना स्वामित्व होने के अनेक नोटिस बोर्ड लगवाये गये थे। लोगों का कहना है कि भूमाफियाओं ने ये नोटिस बोर्ड ही गायब कर दिए हैं। एक स्थान पर लगे नोटिस बोर्ड को इस तरह से ढक दिया गया है कि वह किसी की नजर में आ ही नहीं सकता पढ़ने की तो बात ही छोड़िए।

नगर पंचायत अधिकारियों की अनदेखी के चलते ही राजस्व विभाग और खुद नगर पंचायत की सारी कयावदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। जानकार लोगों का कहना है कि भूमाफियाओं ने पहले भी नोटिस बोर्ड को ढक दिया था। जब इस हरकत पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की तो शह पाकर नोटिस बोर्ड को ही उखाड़ फेंकना मुनासिब समझा। फिलहाल ढक दिए सरकारी नोटिस बोर्ड का आगे क्या हश्र होगा यह तो आगे आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल तो नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं को अपने लगाये गये नोटिस बोर्डों की कोई सुध नहीं है।

अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच पड़ताल कराई जाएगी। नोटिस बोर्ड हटाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!