बुलन्दशहर
थाना प्रभारी ने चौकीदारों को टार्च वितरित कर कर्तव्य निष्ठा का पढ़ाया पाठ

औरंगाबाद( बुलंदशहर)थाना क्षेत्र के चौकीदारों की बैठक में थाना प्रभारी ने चौकीदारों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए उन्हें कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया। थाना प्रभारी ने चौकीदारों को टार्च वितरित कीं।
शनिवार को थाना परिसर में आयोजित बैठक में थाना प्रभारी वरूण शर्मा ने चौकीदारों को अपना काम पूरी ईमानदारी और मेहनत से करने, गांव देहात की हर छोटी-बड़ी गतिविधि की त्वरित सूचना थाना पुलिस को दिए जाने और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने चौकीदारों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से टार्च भी प्रदान कीं। तमाम गांवों के चौकीदार मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल