माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जित किया गया
जयपुर: बिहार समाज संगठन की ओर से बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया । यह कार्यक्रम माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को बडी धूमधाम से मनाया जाता है और शुक्ल पक्ष षष्टी तिथि को मां सरस्वती की प्रतिमा को बड़ी धूमधाम से विदाई दी जाती है | राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम हरिपुर रोड स्थित दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी के पीछे ग्राउंड पर मनाया गया । राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना बड़ी धूमधाम से मनाया गया । सरस्वती पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि सुबह 09 बजे से हवन के साथ पूजा अर्चना किया गया । महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें महिला और पुरुष ने हंस वाहिनी माता की आरती की , इसके बाद पूर्वाह्न 12:30 बजे से डीजे साउंड और ढोल नगाड़े के साथ बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चों ने शोभा यात्रा के साथ दुर्गा विस्तार कॉलोनी वह आसपास के इलाको में मां सरस्वती की प्रतिमा को भ्रमण कराया गया | कॉलोनी वालों ने फूलों की वर्षा की जगह-जगह रोक कर माता की चुनरी और फूलों से बरसा करते रहे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने कहा कि दुर्गा विस्तार कॉलोनी होते हुए एनबीसी गेट मुख्य मार्ग होते हुए हरिपुरा चार नंबर सोडाला होते हुए गवर्नमेंट हॉस्टल एम आई रोड ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग से प्रस्थान करते हुए कानोता बांध पर पूर्ण मूर्ति विसर्जन किया गया । जगह-जगह शोभायात्रा को रोक कर प्रसाद वितरण किया गया । शोभायात्रा में महिला-पुरुष एवं बच्चो ने जयकारा लगा रहे थे जयकारे में सरस्वती माता विद्या दाता, वीणा वादिनी सरस्वती माता जैसे जयकारा लगाते चल रहे थे । पुरुष भजन-कीर्तन करते हुए चल रहे थे । प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा , प्रदेश सह सचिव अरविंद ओझा, उपाध्यक्ष राम अशीष प्रजापति, उपाध्यक्ष चंदन रावत, संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंहा, प्रदेश मंत्री नरेश मिश्रा, जयपुर शहर अध्यक्ष रंजीत पटेल, जयपुर शहर सचिव देवेंद्र मंडल, प्रचार प्रचार मंत्री नोखेलाल महतो,शत्रुघ्न शाह, रधुवीर राय , संजय मिश्रा, सूरज ठाकुर, चिन्टू राय, सरोज कुमार राय , रंजीत पाठक, संजय ठाकुर, वकील महतो, धर्मेंद्र महतो, ललित कुमार, शंकर राय एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से प्रतिभा विसर्जन एवं शोभायात्रा में शामिल हुए | एक दूसरे को गुलाल अबीर लगा कर होली जैसा महौल बनाते रहे और बसंत पंचमी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।