नाबालिग बालिका को भगा ले गया मौहल्ले का युवक
मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ किया मामला दर्ज ,प्रेमी युगल का नहीं लग सका कोई सुराग

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे के एक मौहल्ले से एक युवक मौहल्ले की ही एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। लापता बालिका की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की प्रेमी युगल का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है।
मौहल्ला शहीदगढ़ी निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में अवगत कराया है कि वह और उसके पति बुधवार सुबह लगभग ग्यारह बजे बाजार गये थे। उनकी पंद्रह वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। तभी मौहल्ले में ही रहने वाला सद्दाम पुत्र शौकत उसकी बेटी को घर में अकेली पाकर घर में जा घुसा और बहला फुसलाकर उसकी बेटी को अपने साथ लिवा ले गया।
पीड़िता ने पुलिस से अपनी बेटी को बरामद किए जाने की गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। अभी तक प्रेमी युगल का कोई सुराग नहीं लगा है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल