बसंत महोत्सव में मची संकीर्तन की धूम ,भक्ति गीतों का बांधा अजब समां

औरंगाबाद( बुलंदशहर )बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित संकीर्तन कार्यक्रम में भक्ति गीतों का अजब समां बांधा गया। श्रृद्धालुओं ने भक्ति सागर में देर रात तक गोते लगाए।
श्री श्याम संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में पुनीत सिंघल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पुनीत सिंघल ने सपत्नीक पूजा अर्चना करते हुए किया। सभी मौजूद श्रृद्धालुओं ने वीणा वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। तत्पश्चात मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कोमित अग्रवाल, राजेश गर्ग टीनू, पुनीत सिंघल,काव्य सिंघल, संजय सिंघल, गौरांश निखिल गर्ग आदि ने भक्ति गीतों का अजब समां बांधा।
देर रात तक चले कार्यक्रम का समापन आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर नितिन सिंघल, मनीष सिंघल गौरव, सुशील कुमार गुप्ता, आयुष कुमार, सचिन कुमार, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल






