नगर पंचायत कार्यालय पर हुआ जमकर हंगामा
सात सभासदों ने मांगा आय व्यय का हिसाब, ना मिलने पर किया बोर्ड मीटिंग का बहिष्कार

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड बैठक के दौरान सभासदों ने आय व्यय का ब्यौरा मांगा। कोई जवाब नही मिलने पर सात सभासदों ने जमकर विरोध जताया और बैठक का बहिष्कार कर दिया।
शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पर बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनेक सभासदों ने पिछली मीटिंगों में अपने द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया और नगर पंचायत को होने वाली आय व्यय का हिसाब किताब मांगा। बैठक में मौजूद लोगों द्वारा इस संबंध में कोई उत्तर ना दिये जाने पर सभासदों ने जमकर हंगामा किया और अध्यक्ष और उनके पिता पर मनमानी करने नगर पंचायत के विकास कार्यों में धांधली आदि का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक से बहिष्कार करने वालों में वार्ड एक के सभासद महेंद्र दिवाकर, वार्ड दो की सभासद सुन्नक, पत्नी बंटी, वार्ड चार की सभासद तबस्सुम बेगम पत्नी शहाजुद्दीन मेवाती उर्फ भूरा, वार्ड बारह की सभासद हिना वार्ड छः के सभासद बब्लू वार्ड 14 की सभासद संतोष सैनी पत्नी रविन्द्र सैनी और वार्ड सात के सभासद महेश लोधी शामिल रहे। वार्ड पंद्रह की शबनम, वार्ड नौ की रहीसन और वार्ड दस के यामीन अल्वी बैठक में शामिल नहीं हुए। बैठक में अध्यक्षा सलमा कुरैशी, कविश अग्रवाल, गौरव कुमार। सतीश लोधी फिरोज सैफी, इकलाख कुरैशी उर्फ सूका,लिपिक किशोरी लाल नेमपाल सिंह मौजूद रहे। बहिष्कार करने वाले सभासदों का कहना है कि वे अपनी शिकायत शासन प्रशासन तक पहुंचा कर रहेंगे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल