दनकौर
तृतीय परमाली देवी मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ आयोजन

बिलासपुर:बिलासपुर में तृतीय परमाली देवी मेमोरियल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में करीब 20 जिलों की टीमों से करीब 300 खिलाडियों ने भाग लिया। मुख्य आयोजन करता ताइक्वांडो कोच विजय अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है इस बार इस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर गौतम बुद्ध नगर , द्वितीय स्थान पर बुलंदशहर तृतीय स्थान पर मथुरा की टीम रही ।
मुख्य अतिथि के तौर पर इसमें बिलासपुर चैयरमेन संजय भैया जी शामिल हुए एवं उनके साथ अन्य गणमान्य अतिथि राकेश , भुजंग वाडेकर , हरेंद्र नेताजी,सौरभ गौतम, राकेश बनारसी, उपस्थित रहे । ओवरऑल खिलाड़ियों में कुलदीप दलेलगढ प्रथम, पवन गिरी नोएडा द्वितीय, प्रेम अग्रवाल मथुरा तृतीय स्थान पर रहे,
रिपोर्ट- घनश्याम पाल निर्मल





