बुलन्दशहर

इस बार रामलीला मंचन होगा कींचड गन्दे पानी से सराबोर मैदान में ?

नगर पंचायत औरंगाबाद की लापरवाही से रामलीला मैदान में भरा हुआ है गन्दा पानी, एस डी एम के निर्देश भी हुए हवा हवाई 

औरंगाबाद( बुलंदशहर )रामलीला मैदान गन्दा पानी कींचड दलदल से सराबोर हो चुका है। रामलीला मंचन आयोजकों को भय सता रहा है कि आखिर इस बार रामलीला मंचन दलदल कींचड गन्दे पानी युक्त मैदान में कैसे संपन्न हो पायेगा?

लगभग एक दशक पूर्व से कस्बे में रामलीला मंचन प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर के बाहर रामलीला मैदान में होता आ रहा है। इस बार यह धार्मिक मंचन 16 सितंबर से शुरू होगा। रामलीला मैदान में फिलहाल कींचड गन्दे पानी और दल-दल से रामलीला मंचन आसानी से शुरू हो पाना टेढ़ी खीर ही दिखाई दे रही है। जगह जगह खार खड्डे मैदान की शोभा बढ़ा रहे हैं।

नागेश्वर मंदिर परिसर के बाहर और शीतला माता मंदिर के रास्ते पर हुए जलभराव से निजात पाने की कयावद में पिछले दिनों नगर पंचायत के सर्वेसर्वाओं के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने इस पानी को पंप की मदद से रामलीला मैदान में उड़ेल दिया था। अदूरदर्शिता के चलते रामलीला मैदान गन्दे पानी कींचड दलदल से सराबोर है। अब यदि उपर वाला मेहरबान हो गया और कड़ी धूप में मैदान सूख गया तो हालात काबू में आ सकते हैं अन्यथा रामलीला मंचन आयोजकों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।

राम लीला अभिनय समिति के अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल दीनू व्यापारी नेता नितिन सिंघल अभिनय मंच अध्यक्ष पुनीत सिंघल आदि ने एस डी एम सदर दिनेश चंद्रा को स्थिति से अवगत कराते हुए नगर पंचायत औरंगाबाद के माध्यम से रामलीला मैदान में हुए जलभराव की समस्या समाधान कराये जाने की गुहार लगाई। एस डी एम सदर ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को शीघ्र समाधान कराये जाने के निर्देश दिए लेकिन एस डी एम सदर के आदेश भी हवा हवाई साबित हो कर रह गये हैं। आम आदमी का कहना है कि जब योगी जी के राज में यह हाल है तो दूसरी सरकारों के कार्यकाल में क्या हाल होगा राम ही जाने,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!