
औरंगाबाद (बुलंदशहर )ग्राम जनौरा में नहर कट जाने से क्षेत्र के किसानों को भारी क्षति पहुंची है। हजारों बीघा जमीन पानी में डूब जाने से किसानों की फ़सल बर्बाद हो गई है। नहर व सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर नहर की मरम्मत कराने में जुटे लेकिन फिलहाल समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
मध्य गंगा नहर सोमवार को जनौरा गांव के समीप सुबह कट गई। लगभग पचास साठ फुट नहर कट जाने से आसपास के खेतों में पानी भर गया। नहर का बहाव बहुत तेज होने से देखते ही देखते हजारों बीघा भूमि जलमग्न हो गई। नहर एस डी ओ दीपचंद ने बताया कि लगभग पांच सौ बीघा जमीन पर जल भराव हो गया है। पांच जेसीबी मशीन मौके पर नहर मरम्मत कार्य में जुटी हुई हैं। शीध्र ही नहर पटरी सही करने में सफलता मिल जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल