पड़ोसी का घर खंगाल तीन युवकों ने नौ हजार की नकदी सहित लाखों के जेवरात उड़ाए
नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस जुटी जांच में नामजद आरोपी फरार होने में कामयाब

औरंगाबाद (बुलंदशहर )कस्बे के एक मौहल्ले में तीन युवकों ने एक महिला की अनुपस्थिति में दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों के सोने चांदी के जेवरात उड़ा लिये। साथ ही नौ हजार रुपए भी चुरा ले गए। पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज पुलिस ने जांच शुरू की । नामजद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।
कस्बे के मौहल्ला अजीजाबाद में मौहल्ले के ही तीन लड़कों ने पिंकी पत्नी नरेश के घर में घुसकर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात तथा नौ हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के वक्त महिला अपने घर को बंद कर अपने दूसरे मकान पर गयी हुई थी। शाम को वापस लौट कर आई तो सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। घर में रखी तगड़ी चांदी के गुच्छे मंगलसूत्र तथा सोने की कंठी चैन और घर में रखे नौ हजार रुपए गायब मिले। पुलिस को लिखित तहरीर देकर पीड़िता ने मौहल्ले के तीन लड़कों पर उक्त चोरी का आरोप लगाया। पुलिस ने हितेश पुत्र बीधा, करन पुत्र किशन और बादल पुत्र शांति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नामजद सभी आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





