ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शुरू हुई टू वीक्स डेटा साइंस कार्यशाला

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में टू वीक्स डेटा साइंस कार्यशाला “डेटा साइंस: फंडामेंटल्स टू एक्सपर्ट” की शुरुआत उत्साहपूर्ण माहौल में हुई। उद्घाटन सत्र में प्रो. अर्पित भारद्वाज, डीन स्कूल ऑफ़ आई सी टी ने छात्रों को संबोधित करते हुए डेटा साइंस की उपयोगिता एवं उस पर आधारित तकनीकें जो आज नवाचार और शोध की रीढ़ बन चुकी हैं के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस कार्यशाला से अधिकतम लाभ उठाएँ और डेटा साइंस को अपने करियर का हिस्सा बनाएँ। इसके बाद प्रो. मनीत ने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की और विस्तार से बताया कि किस तरह यह कार्यक्रम छात्रों को बुनियादी से लेकर उन्नत स्तर तक डेटा साइंस की व्यावहारिक समझ प्रदान करेगा।

मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राकेश कुमार सरोज, सहायक प्रोफेसर, जेएनयू दिल्ली ने “डेटा साइंस: फ्रॉम स्टैटिस्टिक्स टू स्मार्ट डिसीजन एंड करियर” विषय पर व्याख्यान दिया। उनके व्याख्यान ने छात्रों को न केवल डेटा साइंस के विकास क्रम से अवगत कराया बल्कि इस क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों की झलक भी दी।

श्री समीर राणा, जेएनयू दिल्ली ने अपने तीन सत्रों में छात्रों को डेटा साइंस की मूलभूत जानकारी और पायथन लाइब्रेरीज़ से परिचित कराया। उनके इंटरैक्टिव अंदाज़ और लाइव डेमो ने छात्रों को सीखने के लिए और अधिक उत्साहित कर दिया।

कार्यशाला का यह आगाज़ छात्रों और शोधार्थियों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोल रहा है और आने वाले दिनों में यह उन्हें डेटा साइंस की दुनिया की गहराई से परिचित कराएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!