महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसान एकता महासंघ ने मुंजखेड़ा में किया जनसंपर्क

दनकौर: सोमवार 28 जुलाई को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के नेतृत्व गांव मुजखेडा मे जिला संरक्षक मा इंद्रपाल सिंह के आवास किसानों से जनसंपर्क किया जिसकी अध्यक्षता पप्पू प्रधान ने किया एवं संचालन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज कसाना ने किया इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविन्द सैकेटरी ने बताया 30 जुलाई को सलारपुर अंडरपास पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर होने वाली महापंचायत को लेकर किसानों से अपील कि भारी तादात मे किसानों महापंचायत मे पहुँचने का आश्वासन दिया,
इस मौके रमेश कसाना,राजवीर ठेकेदार, पप्पू प्रधान,रवि नागर,अमित नागर,विदेश नागर,मास्टर इंद्रपाल सिंह, रज्जाक ठेकेदार, बिरम सिंह,नीरज कसाना,प्रदीप कसाना, सूरज कसाना,अतर सिंह,ओमेंद्र सिंह,संतोष कसान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,