दनकौर
प्रगति के पथ पर कस्बा दनकौर:खेड़ा देवत बायपास रोड के मरम्मत का कार्य शुरु

दनकौर:कस्बे के अंदर काफी लंबे वर्षों से चली आ रही बहुत बड़ी समस्या जिसके लिए कस्बा व क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से इस समस्या से निजात पाने की मांग करती रही है अब नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि दीपक सिंह के काफी प्रयासों के बाद अब समस्या के समाधान की आशा की किरण दिखाई दे रही है
नगर पंचायत अध्यक्षा के प्रतिनिधि दीपक सिंह ने बताया कि खेड़ा देवत बायपास रोड का आवागमन हेतु मरम्मत कार्य की शुरुआत करा दी गयी है। शीर्ष एक महीने के अंदर एक तरफ सीसी नाला सहित पूरी बायपास पर सीसी सड़क का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यह बायपास सड़क कस्बे के ट्रैफिक लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। शेष इस महीने में कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
जनता ने इस शुभ कार्य के लिए दीपक सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया,







