श्रम विभाग के शिविर में व्यापारियों ने ली खासी रूचि
असिस्टेंट लेबर कमिश्नर पल्लवी अग्रवाल ने दी तमाम लाभकारी योजनाओं की जानकारी

औरंगाबाद( बुलंदशहर )श्रम विभाग ने कस्बे में विशेष शिविर लगाकर व्यापारियों को शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। व्यापारियों ने शिविर में खासी रूचि दिखाई।
एडवोकेट गौरव अग्रवाल के स्याना रोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित शिविर में श्रम विभाग की असिस्टेंट कमिश्नर पल्लवी अग्रवाल तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि जिन प्रतिष्ठानों पर कोई भी श्रृमिक कार्यरत है उनके स्वामी को श्रम विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। लेकिन जिन व्यापारियों के यहां कोई कर्मचारी कार्यरत नहीं है उनके लिए विभागीय लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है। उन्होने यह भी बताया कि 18 से 40 आयु वर्ग के कर्मचारियों तथा आयकर रिटर्न नहीं दाखिल करने वाले छोटे दुकानदारों के लिए साठ वर्ष की आयु के पश्चात नियमित मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया है जिसमें पैंशन योजना अपनाने वालों को मामूली किस्तें जमा करानी होंगीं। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने एक मुश्त फीस जमा कराए जाने पर साप्ताहिक बंदी से मुक्ति योजना की जानकारी देते हुए व्यापारियों से लाभ उठाने का आग्रह किया व शिविर में दर्जनों व्यापारियों ने लाइसेंस आवेदन पत्र जमा कराये।
इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता अंकुर अग्रवाल एडवोकेट हेमंत गुप्ता नितिन सिंघल पुनीत सिंघल नितिन अग्रवाल मनोज गुप्ता दीपक गुप्ता सजल गर्ग गौरव गोयल, रामवीर सिंह ,अंकुर गुप्ता, शिवम गर्ग, आदि अनेक व्यापारी मौजूद रहे। एडवोकेट गौरव अग्रवाल ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल