अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल में वृक्षारोपण महोत्सव का हुआ आयोजन
ईश्वर के अनुदान है वृक्ष, बहुत ही मूल्यवान है वृक्ष,
निरोग बना दे औषधियों से ऐसे दिव्य महान है वृक्ष,
मुझसे ही है जीवन, करते ये आह्वान है वृक्ष,
धरती का श्रृंगार करे ऐसा वरदान है वृक्ष।
ग्रेटर नोएडा: अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुके अर्सलाइन कॉन्वेंट स्कूल ग्रेटर नोएडा में आज वृक्षारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी के अंतर्गत “सिल्वर रूटस फॉर गोल्डन एरा” शीर्षक से वृक्षारोपण किया गया। शिक्षक शिक्षिकाएं जो किसी भी विद्यालय के आधार स्तंभ होते हैं, उनके कर कमलों द्वारा वृक्ष लगवाए गए।
प्रधानाचार्या सिस्टर रेखा के निर्देशन में सभी अध्यापकों ने इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वृक्षारोपण समारोह में स्कूल प्रबंधन एवं स्टाफ के साथ आर. डब्लू .ए के पदाधिकारियों सूरत नागर , सुनील प्रधान, सुजीत तिवारी , प्रमोद ठाकुर, ज्ञानेंद्र भाटी, गौतम नगर ,ठाकुर उमेश सोलंकी, नरेन्द्र गौतम भी उपस्थित रहे और वृक्षारोपण करके इस पावन कार्य में अपना सहयोग दिया।आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए यह प्रयास सराहनीय है,
रिपोर्ट -ओमप्रकाश गोयल मुख्य संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)