श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय व वन विभाग के संयुक्त प्रयास से कैंपस में किया गया वृक्षारोपण
दनकौर:श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में “उत्तर प्रदेश वन विभाग ” और महाविद्यालय के संयुक्त प्रयास से महाविद्यालय कैंपस में आज “वन महोत्सव कार्यक्रम” के तहत वृक्षारोपण किया गया , जिसमें महाविद्यालय परिवार और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया l साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पौधों को गोद लेकर उनके पालन पोषण की शपथ ग्रहण की l
इस पावन अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ . गिरीश कुमार , उपप्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता , वन विभाग गौतम बुद्ध नगर, दनकौर रेंज के उपनिरीक्षक एल. लोकेश, नेत्रपाल जी एवं महाविद्यालय परिवार से डॉ. देवानंद सिंह, डॉ. प्रशांत कनौजिया, डॉ. निशा शर्मा, डॉ. अनुज कुमार भड़ाना, डॉ. रेशा, डॉ. नाज परवीन, डॉ. शिखा, डॉ. प्रीति रानी सेन, डॉ. रश्मि जहां, श्रीमती शशि नगर, चंद्रेश कुमार त्रिपाठी, अमित नगर, करन नागर , अजय कुमार , विनोद कुमार , अशोक कुमार उपस्थित रहे ।