अपराध

धन दोगुना कराने का लालच देकर चार लोगों से ठगे बाइस लाख रुपए

नंगलाकरन के पवन राघव पर दर्ज़ हुईं चार एफ आई आर, पुलिस जांच पड़ताल जारी नामजद आरोपी फरार

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) औरंगाबाद थाने में चार लोगों ने मामला दर्ज कर नंगलाकरन के एक व्यक्ति पर अपने साथियों के साथ मिलकर धन दोगुना करने के नाम पर बाइस लाख रुपए हड़पने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। सभी मामलों को दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। नामजद आरोपी फरार होने में कामयाब रहे।
गांव नंगलाकरन निवासी मंजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव नंगलाकरन निवासी पवन कुमार राघव पुत्र सूबेदार सिंह राघव ने उसे विश्वास में लेकर उसके साढ़े चार लाख रुपए हजम कर लिये हैं। तहरीर में कहा गया है कि पवन कुमार ने उसे बताया था कि उसने अपनी पत्नी रूचि के साथ मिलकर एक कंपनी जी वाई सेल्यूशन खोली है जो एक साल में धन दोगुना वापस करेगी। जिसपर विश्वास करके उसने दो लाख अठृठासी हजार आठ सौ बीस रुपए दो बार में पवन की कंपनी में जमा कराए थे। बाद में पवन ने कंपनी को घाटा हो जाने और दूसरी कंपनी रियल डालर के शुरू होने व तमाम पिछले धन को वापस करने का आश्वासन देकर एक लाख सत्तर हजार रुपए और जमा करा लिया।
दूसरी शिकायत झब्बा कालोनी औरंगाबाद निवासी हरेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह ने दर्ज कराई है जिसमें रियल डालर कंपनी में धन दोगुना करने के नाम पर दो लाख रुपए हड़पने का आरोप पवन कुमार राघव पर लगाया गया है।
तीसरी शिकायत मदन लाल पुत्र मणिराम निवासी टांडा कोतवाली देहात ने दर्ज कराई है जिसमें पवन कुमार राघव के साथ अनीस उर्फ अजय पुत्र राजपाल सिंह निवासी माजरा खानपुर के खिलाफ आइ ए एम टूर एंड टृैवल कंपनी में दस माह में धन दोगुना करने का आश्वासन देकर तीन लाख रुपए और रियल डालर में एक वर्ष में धन दोगुना करने के आश्वासन पर तीन लाख कुल छः लाख रुपए हड़पने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
चौथी शिकायत जीतन पुत्र वीर सिंह निवासी अगराई खुर्जा देहात ने दर्ज कराई है जिसमें पवन कुमार राघव,नबाब,अनीस उर्फ अजय रूचि पत्नी पवन कुमार राघव तथा मोनिका पत्नी अनीस उर्फ अजय पर रियल डालर कंपनी में धन दोगुना करने के नाम पर लगभग साढ़े नौ लाख रुपए हड़पने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
सभी मामले दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना प्रभारी नीतीश भारद्वाज ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है नियमानुसार कठोर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!