बुलन्दशहर

स्कूली छात्रा को अगवा कर ले जा रहे दो बाइक सवार युवक हिरासत में 

मामला दर्ज नहीं पुलिस कर रही पूछताछ 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग स्कूली छात्रा को बाइक सवार दो युवक अगवा कर ले जा रहे थे। परिचितों ने पीछा कर तीनों को रोक पुलिस को सूचना दी। पुलिस तीनों को थाने ले गई। मामला अभी दर्ज नहीं हुआ है पूछताछ जारी है।

गांव ईलना निवासी चौदह वर्षीय बालिका क्षेत्र के एक इंटर कालेज में कक्षा दस की छात्रा है। वह बुधवार की सुबह अपने घर से स्कूल जाने के लिए कहकर निकली। रास्ते में उसे बाइक सवार दो युवकों ने रोका। दोनों युवक उसकी ननिहाल पोटा कबूलपुर थाना बीबीनगर के बताये जाते हैं। उन दोनों ने बालिका को बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया और औरंगाबाद की तरफ चल दिए। गांव के कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे उन्होने लड़की को स्कूल जाने के बजाय बाइक सवारों के साथ बाइक पर जाते देखा तो मामला संदिग्ध पाकर उनका पीछा किया और उन्हें महमूदपुर गैस एजेंसी के समीप रोक कर पूछताछ शुरू की। गांव के लड़कों को देखते ही लड़की भी घबरा गई। लड़कों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों को थाने ले गई। थाने पर पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि तहरीर अभी नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!