शिक्षण संस्थान

बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का हुआ आयोजन

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में आज दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह, विद्यालय के स्काउट प्रभारी भास्कर सैनी,आचार्य राजकुमार शर्मा, प्रशिक्षक विकास कुमार व कविता गौतम ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके किया।

मां शारदे की वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने सभी छात्राओं को स्काउट-गाइड की विशेषताओं के विषय में बताते हुए सभी को सदैव निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

इसी क्रम में विद्यालय के आचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि अनुशासन में रहते हुए हमें दो दिन आपदा प्रबंधन के विषय में सीखना है। शिविर को आगे बढ़ाते हुए प्रशिक्षक विकास कुमार व कविता गौतम ने सभी छात्र-छात्राओं स्काउटिंग के इतिहास के विषय में बताते हुए विभिन्न प्रकार की ताल व गाठों के विषय में जानकारी दी। शिविर में विद्यालय के आचार्य संजय दीक्षित,राकेश चौहान,ओंकार सिंह, धर्मवीर सिंह,रोहित सैनी,सनी चौधरी, सौरभ शर्मा,रामवीर सिंह,गौरीशंकर शर्मा,पवन सिंह,यशवीर नागर,रूबी चौधरी,अंजू सिंह,कंचन सिंह, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे।वंदेमातरम के साथ शिविर के प्रथम दिवस का समापन किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!