ग्रेटर नोएडा

राम-ईश इंस्टीट्यूट में वार्षिक अकादमिक पुरस्कार समारोह 2025 का भव्य आयोजन संपन्न

ग्रेटर नोएडा:राम-ईश इंस्टीट्यूट में वार्षिक अकादमिक पुरस्कार समारोह – 2025 का भव्य आयोजन आज संस्थान परिसर में संपन्न हुआ। इस गौरवपूर्ण अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष डॉ. आर. सी. शर्मा एवं मुख्य अतिथि प्रो. जे. पी. पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई

अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्रो. पांडेय ने विद्यार्थियों को नवाचार, शोध और नैतिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही भारत को वैश्विक नेतृत्व की ओर ले जा सकती है।

समारोह के दौरान प्रो. पांडेय ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों, शिक्षकों और सहायक सदस्यों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने स्वयं “स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर” पुरस्कार के लिए चयनित निशांत कुमार (बी.फार्म), पायल रावल (डी.फार्म) और जैनव (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग को सम्मानित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

प्रो. जे. पी. पांडेय ने शिक्षकों को प्रदान किए गए राम-ईश इनोवेशन ग्रांट को अकादमिक शोध को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल बताया। उन्होंने मिस काजल चौधरी को “राम-ईश सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार” से भी सम्मानित किया और उनकी शोध क्षमता की सराहना की।

मास्टर ऑफ फार्मेसी (फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के मेधावी विद्यार्थियों को भी मंच पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर राम-ईश इंस्टीट्यूट के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र श्री अजय सिंह को फार्मास्यूटिकल साइंस के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया

समारोह की गरिमा को बढ़ाते हुए राम-ईश ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की प्रबंध निदेशक मिस प्रतिभा शर्मा, शिखा सिंह (प्राचार्या, राम-ईश इंटरनेशनल स्कूल), डॉ. पल्लवी मनीष लाव्हाले (प्राचार्या, फार्मेसी संस्थान), मनीष कुमार विश्नोई (प्राचार्य, इंजीनियरिंग संस्थान), डॉ. संगीता गुप्ता (विभागाध्यक्ष, शिक्षा संस्थान) एवं डॉ. संदीप कुमार बंसल (विभागाध्यक्ष, डिप्लोमा इन फार्मेसी) की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

मुख्य अतिथि प्रो. जे. पी. पांडेय की प्रेरणादायक उपस्थिति और विचारशील वक्तव्य ने समारोह को न केवल एक सम्मानजनक स्वरूप दिया, बल्कि शिक्षा और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी प्रदान की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!