दुर्भाग्यपूर्ण:शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा आपसी गुटबाजी के चलते हुई रद्द अग्रवाल समाज हुआ मायूस के साथ आक्रोशित
काफी वर्षों से कस्बा दनकौर में निकलती रही शोभा यात्रा पहली बार हुई रद्द को अग्रवाल समाज ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण ,समाज में बना चर्चा का विषय, रोष व्यक्त करते हुए रखें अपने विचार

दनकौर :नगर में प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी वैश्य अग्रवाल समाज द्वारा समिति के अध्यक्ष ( पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष) महिपाल गर्ग व प्रबंधक देवेंद्र गोयल (मुन्ना) के नेतृत्व में 27 सितंबर 2025 दिन शनिवार को स्नेह गार्डन से शोभायात्रा निकालने का निर्णय हुआ,
अध्यक्ष व प्रबंधक ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति हेतु एसीपी (तृतीय) ग्रेटर नोएडा के यहां पर लगभग 15 दिन पूर्व आवेदन किया जा चुका था व कार्यक्रम संबंधी निमंत्रण पत्र भी छपकर सभी को बांट दिए गए थे वह इस शोभायात्रा की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी इस शोभा यात्रा का उद्घाटन जेवर विधानसभा के क्षेत्रीय विधयक ठाकुर धरेंद्र सिंह जी को करना था पर राजनीतिक द्ववेश भावना के चलते शोभा यात्रा की पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति न देकर अचानक आज प्रातः रद्द कर दी गई है, जो अपने आप में बहुत ही दर्भाग्यपूर्ण है अग्रवाल समाज से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए आज स्नेह गार्डन में प्रातः 8:00बैठक व 10:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन करने का निर्णय लिया गया है