ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर में संघ ने मनाया शताब्दी वर्ष

रूट मार्च में स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा से स्वागत

गौतमबुद्धनगर: आज शाखाओं ने मिलकर दशहरा के शुभ अवसर पर संघ के शताब्दी वर्ष की शुरुआत भव्य कार्यक्रम के साथ की। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित भगत सिंह बस्ती, गौतम बुध नगर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर आयोजित पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने नगर की विभिन्न सोसाइटियों में अनुशासन और संघ की परंपरा के अनुरूप भ्रमण किया। स्थानीय कॉलोनियों में नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संघ के प्रचारक श्री तपन कुमार जी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों से कहा कि समाज निर्माण का लक्ष्य कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, भारत के स्व के अनुरूप जीवन यापन, सामाजिक समरसता और नागरिक कर्तव्य पर आधारित होना चाहिए।

उन्होंने स्वयंसेवकों का आह्वान किया कि समाज को डिकॉलोनाइज़ेशन ऑफ माइंड से मुक्त करने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। कुटुंब प्रबोधन के विषय में बोलते हुए उन्होंने कहा कि परिवार में संवाद के आधार पर परंपराओं को मजबूत बनाना ही समाज की स्थिरता का आधार है। पर्यावरण की रक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत की समस्याओं का समाधान केवल भारतीय दृष्टिकोण से ही संभव है, क्योंकि हमारा मानस अब भी कहीं-न-कहीं पश्चिम की मानसिक गुलामी से पूरी तरह मुक्त नहीं हुआ है।

अपने उद्बोधन के अंत में श्री तपन कुमार जी ने स्वयंसेवकों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्य को आदर्श रूप में प्रस्तुत करें, जिससे समाज उनका अनुकरण करे और इस प्रकार हम देश के गौरव तथा आर्थिक व सामाजिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विशेष सेवा पदक से सम्मानित सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल श्री अनिल कुमार तिवारी जी ने की, जिन्होंने संघ की गतिविधियों और अनुशासन की परंपरा की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!