अम्ब्रेला फ़ैशन रैंप वॉक का अनूठा आयोजन
नन्हे मुन्नों ने एन पी एस पब्लिक स्कूल में किया धमाल

औरंगाबाद (बुलंदशहर )नेशन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने रेन डे थीम पर अम्ब्रेला फ़ैशन रैंप वॉक का अनूठा आयोजन किया। कक्षा दो के स्कूली बच्चों ने रंग-बिरंगे रेनकोट धारण कर सजावटी छतरियां लेकिन जमकर धमाल मचाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट एवं प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों की रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने और उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से समय-समय पर आयोजित कराये जाते हैं। इनसे बच्चों की मंच प्रस्तुति की झिझक खत्म होती है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
कक्षा दो के कार्तिकेय, अनुष्का, श्रेया गौतम, देव शर्मा, तुषार , पार्थ,हनी गरिमा काव्य पंडित आदि बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शक अभिभावकों को अभिभूत कर दिया।
संचालन रश्मि शर्मा ने किया व मोहित शर्मा, प्रमोद कुमार जोशी लोकेश वर्मा मोनिका सक्सेना रसीदा, ज्योति चौधरी हिना सिंह वंदना शर्मा आदि ने सहयोग किया। प्रधानाचार्या ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल