गाजियाबाद
वैश्य समाज स्वर्णजयंती पुरम ने किया मयंक गोयल का स्वागत

गाजियाबाद:भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्री मयंक गोयल जी को महानगर गाजियाबाद का महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसके उपलक्ष्य में वैश्य समाज स्वर्ण जयंतीपुरम के महामंत्री आशीष गर्ग ने गोयल जी के निवास पर जाकर के उन्हें पटका और साफा पहनाकर सम्मानित किया .. अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले मयंक गोयल जी ने बड़ी सादगी से मिलकर एक बार फिर सबका मन मोह लिया. स्वागत करने वालो मै. संजीव अग्रवाल जी ,दीपक गोयल. अग्रवाल स्वीट्स गोविन्द पुरम भी साथ रहे,
रिपोर्टर राहुल कसंल