दनकौर

विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष में चारों ब्लॉकों में विभिन्न प्रतियोगिताओं व रैली का हुआ सफल आयोजन

समस्त कार्य और साक्षरता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए डाइट के प्राचार्य राज सिंह यादव ने अपने मागदर्शन से सभी को किया प्रोत्साहित

दनकौर:विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 2025 के उपलक्ष में जनपद के चारों ब्लॉक बिसरख,दादरी, दनकौर, जेवर के स्कूलों में पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नारे प्रतियोगिता, एवं रैली की आयोजन किए गए । असाक्षरों को साक्षर बनने हेतु प्रेरित किया जा सके और उनको शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। असाक्षरों को न्यूमरेशी, लिटरेसी की समझ और डिजिटल लिटरेसी की समझ विकसित हो सके।

इसके अतिरिक्त जनपद गौतम बुद्ध नगर से असाक्षर, साक्षर वॉलिंटियर्स डीसी कम्युनिटी , नोडल ऑफिसर सहित 50 सदस्य टीम डॉक्टर भीमराव इंटरनेशनल सेंटर न्यू दिल्ली जाकर विश्व साक्षरता दिवस समारोह में सम्मिलित हुए। वॉलिंटियर्स में कुसुम कौशिक ममता सिंह नविता त्यागी लवेश कुमारी शिवानी चपराना गुंजन तृप्ति श्रीवास्तव समीर, प्रमोद कुमार जगबीर भाटी तथा नव साक्षर में विजय अहिरवार, रजनी तथा शास्त्रों में छोटी और अनु सम्मिलित रही।समस्त कार्य और साक्षरता दिवस समारोह में सम्मिलित होने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार और प्राचार्य राज सिंह यादव ने अपने मागदर्शन से सभी को प्रोत्साहित किया।

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस की थीम ‘डिजिटल लिटरेसी इन न्यू एरा’ हैं। डीसी संजीव पाठक , प्रवक्ता राजेश खन्ना तथा कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर भूपेंद्र सिंह ने सभी को सम्मिलित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!