ग्रेटर नोएडा

पावर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में वशुपाल व सरू शर्मा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान 

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ऐच्छर गांव में स्थित एन.के फिटनेस क्लब के आयोजक नितिन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय पावर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें जनपद के विभिन्न स्थान से आकर बॉडी बिल्डरों ने प्रतिभागियों ने भाग लिया। पावरलिफ्टिंग पुरुष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग हिस्सा लिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने फीता काटकर प्रतियोगिता शुभारंभ किया।

पावर वेट लिफ्टिंग के मुख्य अतिथि के रूप में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने पहलवानों एवं बॉडी बिल्डरों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न खेलों में ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभा निकलकर देश के विभिन्न राज्यों में बेहतर प्रदर्शन कर गांव में समाज का नाम रोशन कर रहें है। उन्होंने कहां की सभी बॉडी बिल्डरों एवं पहलवानों को लक्ष्य निर्धारित कर अपनी सफलता की तरफ अग्रसर रहना चाहिए। तनाव भरी जिंदगी में खेल मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत रखना है।

पावर वेट लिफ्टिंग के आयोजक नितिन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 42 से 50 किलो वेट में वशुपालन ने प्रथम स्थान इंद्रपाल सिंह ने द्वितीय स्थान सरजीत सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में शुरू शर्मा ने प्रथम स्थान मंजू भाटी (मांयचा) ने द्वितीय स्थान सोनिया शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को नगद धनराशि एवं मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र,प्रतीक चिन्ह,मेंडल पहनकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बलराज हूंण प्रेम प्रधान कंवरपाल सिंह रोहतास नागर हरीश भाटी डॉ कृष्ण शर्मा नवीन भाटी कृष्णपाल श्रीचंद भाटी आकाश भाटी प्रताप नागर प्रवीण भाटी कपिल कुमार भोलू भाटी विनोद बड्डा आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!