अपराध

दनकौर में तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल, आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने होटल कराया बंद, स्थानीय लोगों में रोष

दनकौर: रबूपुरा के बाद अब कस्बा स्थित होटल में भी तंदूर की रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि रोटी बनाने वाले ने कई बार थूका। इसका वीडियो वहां मौजूद ग्राहक ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद लोगों में रोष फैल गया। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही होटल को भी बंद कर दिया गया है।

कस्बे के बिहारी लाल स्कूल के निकट ढाबे में थूक कर रोटी बनाते आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने होटल बंद करा दिया इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है

वहीं जनता का आरोप है कि राजनैतिक व स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अवैध रूप से कुछ होटलों पर मीट का  कारोबार भी खूब फल फूल रहा है

सलारपुर रोड पर स्थित होटल पर काम करने वाला तंदूर की रोटी पर थूक लगाकर लोगों को खिला रहा था। 37 सेकंड के वीडियो में आरोपी कई बार रोटी पर थूकता हुआ स्पष्ट देखा जा रहा है। आरोपी आलम जारचा का रहने वाला है। आरोपी ने बताया कि करीब 8 वर्ष से वह होटल पर तंदूर बनाने का काम करता है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जानकारी होते ही आरोपी को  हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया गया। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!