ग्रेटर नोएडा

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में “प्रोवेस ऑन वेब एवं इकोनॉमिक आउटलुक डेटाबेस ” पर कार्यशाला आयोजित

ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के प्रबंधन विद्यालय में शनिवार को “वेब और आर्थिक आउटलुक डेटाबेस पर प्रोवेस का परिचय” विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला प्रबंधन विद्यालय की डीन प्रो. (डॉ.) इंदु उप्रेती के नेतृत्व, विभागाध्यक्ष डॉ. सुभोजित बनर्जी के मार्गदर्शन तथा सहायक प्रोफेसर सुश्री रागिनी जादोन के समन्वय में संपन्न हुई।

कार्यक्रम में सीएमआईई (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी) के सीनियर बिज़नेस मैनेजर श्री सागर चौधरी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को इकोनॉमिक्स आउटलुक तथा प्रोवेस ऑन वेब डेटाबेस की विशेषताओं से परिचित कराया। श्री चौधरी ने बताया कि इकोनॉमिक्स आउटलुक डेटाबेस में 41 लाख से अधिक टाइम-सीरीज़ डाटा, मासिक विश्लेषण, पूर्वानुमान और 80,000 से अधिक स्रोत दस्तावेज उपलब्ध हैं। वहीं, प्रोवेस ऑन वेब डेटाबेस भारत की 1,08,000 से अधिक कंपनियों की वित्तीय और गैर-वित्तीय जानकारी का बड़ा भंडार है, जिसमें त्रैमासिक परिणाम, शेयर मूल्य और 3,500 से अधिक वित्तीय संकेतक सम्मिलित हैं।

डॉ. सुभोजित बनर्जी ने इस अवसर पर कहा कि “ये डेटाबेस शोधकर्ताओं को साक्ष्य-आधारित मजबूत जानकारी प्रदान करते हैं। यह मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस और अन्य क्षेत्रों के शोध के लिए अत्यधिक उपयोगी साधन हैं। विश्वविद्यालय भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करता रहेगा।”

सहायक प्रोफेसर सुश्री रागिनी जादोन ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों और शोधार्थियों की शोध क्षमताओं को सशक्त बनाना था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल शोध को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान से भी जोड़ते हैं।

प्रबंधन विद्यालय की डीन प्रो. (डॉ.) इंदु उप्रेती ने कहा कि विश्वविद्यालय डेटा-आधारित शोध और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने इसे संकाय और शोधार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!