अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा

औरंगाबाद( बुलंदशहर )थाना क्षेत्र अंतर्गत नयी अनाज मंडी के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने भेजा। मृतक की पहचान चंद्रपाल सिंह निवासी कस्बा खानपुर के रूप में की गई है।
नवीन अनाज मंडी के समीप चौधरी पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की भोर में पी आर वी ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया । मृतक लुंगी व कमीज़ पहने हुए था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शिनाख्त नहीं हो सकने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा। थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उसके परिजनों ने चंद्र पाल सिंह पुत्र रामसरन उर्फ सन्नी उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी चौहान बस्ती कस्बा खानपुर जनपद बुलंदशहर के रूप में की गई। मृतक की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हुई है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल





