ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे दिन भी गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का जलवा

ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में 26 सितंबर को आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के दूसरे दिन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू ) के इंजीनियरिंग छात्रों ने ‘चीफ मिनिस्टर युवा कॉन्क्लेव 2025’ में सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई।
विश्वविद्यालय के द्वारा ट्रेड शो में लगाये गये स्टॉल ने आगंतुकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। स्टॉल में छात्रों द्वारा निर्मित ई -मोटरबाइक और आर्किटेक्चर विभाग द्वारा तैयार की गई 3डी कृषि सामग्री प्रमुख आकर्षण रहे। साथ ही प्रदर्शित ड्रोन ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। विशेषज्ञों ने इच्छुक आगंतुकों को ड्रोन के कार्य, उपयोगिता और कृषि में उसके योगदान विशेषकर कीटनाशक छिड़काव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विश्वविद्यालय कुलपति प्रोo राणा प्रताप सिंह एवं रजिस्ट्रार डा. विश्वास त्रिपाठी के दिशा-निर्देशन के अनुसार स्टॉल के आयोजन और संचालन में शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. राजीव वार्ष्णेय, डा. इन्दू उप्रेती, संयोजक डॉ. ओमवीर सिंह, डॉ. अनंत प्रताप सिंह और डॉ. बिपाशा सोम, तथा अन्य संकाय सदस्य और कर्मचारी शामिल थे।
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की यह सहभागिता छात्रों की रचनात्मकता और तकनीकी दक्षता को उजागर करती है। विश्वविद्यालय ने अपने स्टॉल के माध्यम से नवप्रवर्तन, कृषि क्षेत्र में तकनीकी उपयोग और शिक्षा के व्यावहारिक दृष्टिकोण का सफल प्रदर्शन किया।