राजस्थान
देवउठनी अकादशी के उपलक्ष्य मे विश्वकर्मा युवा संघ ने की सरवत वितरण
भरतपुर:देवउठनी अकादशी के उपलक्ष्य मे आज रोड पर विश्वकर्मा मे विश्कर्मा युवा संघ ने सरवत वितरण का कार्यक्रम किया, जिसमे दिलेर सिंह, गोविन्द ठाकुर शुभम सिंह, विक्रम सिंह, निखिल थापा,कुलदीप सिंह गुढ़ा,राहुल,हरीश राठौड़ अर्जुन सैन एवं अन्य मित्रगण के साथ विश्वकर्मा युवा संघ के कार्यकर्ता सम्लित रहे
गोविन्द ठाकुर ने बताया की विश्वकर्मा युवा संघ आम जनता की मदद के लिए बनाया गया है जिसमे समय समय पर ब्लड कैंप जैसे कई कार्यक्रम किये जाएगे दिलेर सिंह का कहना है की विश्वकर्मा युवा संघ हमेशा आम जनता के साथ खड़ी रहेगी एवं आम जनता के लिए कार्य करेंगी