स्वयंसेवियों ने कस्बे में भ्रूण हत्या एवं स्त्री शिक्षा विषय पर निकाली जन जागरूकता रैली

दनकौर:आज श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलेज,दनकौर,गौतम बुद्ध नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, डायट, दनकौर में सचिव रजनीकांत अग्रवाल,प्राचार्य डॉ गिरीश कुमार वत्स और कार्यक्रम अधिकारी के देखरेख में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन शिविर के प्रथम सत्र में स्वयं सेवायों द्वारा श्रमदान किया गया
द्वितीय सत्र में दनकौर कस्बे में डॉ देवानंद सिंह के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवियों के द्वारा द्वारा भ्रूण हत्या एवं स्त्री शिक्षा विषय पर जन जागरूकता रैली निकालने की गई! रैली में मीनू, बिल्लू ने सहयोग दिया, स्वयंसेवियों ने भ्रूण हत्या एवं स्त्री शिक्षा के प्रति कस्बे वासियों को जागरूक किया तथा भ्रूण हत्या एवं स्त्री शिक्षा के लिए जागरूक किया तृतीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत एवं कविता आदि की प्रस्तुति स्वयंसेवियों द्वारा की गई,